Israeli–Palestinian संघर्ष, कनाडा में मंदिरों पर हमले और चीन की चालबाजी, विदेश मंत्रालय ने सभी मुद्दों पर रखी अपनी राय

MEA
ANI
अभिनय आकाश । Apr 6 2023 6:33PM

अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर अमेरिका द्वारा भारत को समर्थन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के नाम चीन द्वारा बदलने की कोशिश की गई है। इसका हल भारत और चीन को आपस में निकालना पड़ेगा।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है, और चीन अपने स्वयं के आविष्कारशील नाम देने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयास पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर अमेरिका द्वारा भारत को समर्थन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के नाम चीन द्वारा बदलने की कोशिश की गई है। इसका हल भारत और चीन को आपस में निकालना पड़ेगा। अगर कोई हमारा समर्थन करता है तो अच्छी बात है। उनके समर्थन करने ना करने से हमारा कुछ नहीं बदलेगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने अरूणाचल मुद्दे पर कहा, चीन द्वारा ‘मनगढ़ंत’ नाम रखने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी

विदेश मंत्रालय के साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान अरिंदम बागची ने एक चीनी राजनयिक के एक बयान पर एक सवाल का भी जवाब दिया कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति स्थिर है, आपातकालीन नियंत्रण हटा लिया गया है। बागची ने कहा कि हमारे संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन की बहाली की आवश्यकता होगी जो अप्रैल 2020 से अशांत है। जैसा कि विदेश मंत्री ने कहा, समझौतों के उल्लंघन में वहां बड़ी संख्या में सैनिकों की उपस्थिति है।

इसे भी पढ़ें: मुझे भरोसा है आप ऐसा कर सकते हैं, मैक्रों ने बीजिंग यात्रा पर जिनपिंग से की जंग रुकवाने की अपील, जवाब में चीनी राष्ट्रपति ने ये कहा

मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि फिलीस्‍तीन के प्रश्‍न पर हमारा दृष्‍टिकोण सुसंगत और स्‍पष्‍ट रहा है। हम दो-राज्य समाधान प्राप्त करने के लिए इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सीधी बातचीत फिर से शुरू करने के सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं कनाडा में मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मुद्दे को कनाडा के अधिकारियों के साथ उठाया गया है ... और मुझे उम्मीद है कि कनाडा के अधिकारी कार्रवाई करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़