Israel-Hamas War: भारत सरकार के स्टैंड की प्रियंका गांधी ने की आलोचना, प्रभासाक्षी ने पूछा विदेश मंत्रालय से सवाल, मिला यह जवाब
सवाल के जवाब में अरिंदम बागची ने कहा कि मैं यह बिल्कुल मानने को तैयार नहीं हूं कि हम जो कर रहे हैं वह गलत है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर हमारा जो दृष्टिकोण है, वह पूरी तरीके से साफ है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद को लेकर क्या रुख रखते हैं, इस पर हमने कई बार बातें कही हैं।
इजराइल और हमास के बीच लगातार तनातनी जारी है। हालांकि, विपक्षी लगातार भारत के पोजीशन की आलोचना कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि भारत हमेशा सही के साथ खड़ा रहा है। साथ ही साथ उन्होंने सरकार से सही का साथ देने के लिए कहा है। इसी को लेकर प्रभासाक्षी के संपादक नीरज कुमार दुबे ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से सवाल पूछा।
इसे भी पढ़ें: Israel-Hamas war | गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर और उसके आसपास इजराइल के हमले और बढ़े, दागे जा रहे रॉकेट
सवाल के जवाब में अरिंदम बागची ने कहा कि मैं यह बिल्कुल मानने को तैयार नहीं हूं कि हम जो कर रहे हैं वह गलत है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर हमारा जो दृष्टिकोण है, वह पूरी तरीके से साफ है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद को लेकर क्या रुख रखते हैं, इस पर हमने कई बार बातें कही हैं। फिलीस्तीन को लेकर हमारा पोजीशन क्या है, इसको लेकर भी हमने कई बार अपना पक्ष रखा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमें लगता है कि इसराइल-हमास युद्ध के दौरान भारत का पोजीशन जो है वह सही है और आतंकवाद को लेकर हम हमेशा सख्त रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel- Hamas War | चंद मिनटों में फिर मची Gaza में चीख-पुकार, संघर्ष विराम खत्म होते ही इजराइल करने लगा ताबड़तोड़ रॉकेट हमले
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने गाजा पर ‘‘निर्मम तरीके से जारी बमबारी’’ की आलोचना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का एक सदस्य होने के नाते यह भारत का कर्तव्य है कि वह सही का साथ दें और जल्द से जल्द संघर्ष विराम सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। कांग्रेस महासचिव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में कहा कि भारत हमेशा सही के साथ खड़ा हुआ है और आजादी के लिए फलस्तीनी लोगों के लंबे संघर्ष की शुरुआत से ही उनका समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘गाजा पर निर्मम बमबारी युद्धविराम से पहले से भी अधिक बर्बरता के साथ जारी है। खाद्य आपूर्ति की किल्लत है, चिकित्सा सुविधाओं को नष्ट कर दिया गया है और मूलभूत सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है।’’
अन्य न्यूज़