मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति रूहानी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

Iranian President Hassan Rouhani, PM Modi hold bilateral talks in Delhi
admin@PrabhaSakshi.com । Feb 17 2018 2:27PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश तथा ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य से आज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ ‘‘ठोस और फलदायी’’ वार्ता की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश तथा ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य से आज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ ‘‘ठोस और फलदायी’’ वार्ता की। दोनों नेताओं ने इस भेंट के दौरान क्षेत्रीय हालात पर भी विस्तृत चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘सभ्यताओं का मिलन, समकालीन संदर्भ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर रूहानी का भारत में स्वागत किया।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा और सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर ठोस और फलदायी वार्ता की।’’ इससे पहले रूहानी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्व्राज ने रूहानी से भेंट कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़