कोविड-19 मरीजों के उपचार में उपयोगी दवाएं गायब होने के मामले में जांच के आदेश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 3 2021 9:45AM
कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएमसीएच) ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में उपयोगी टोसिलिजुमैब के कम से कम 26 टीके गायब होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
कोलकाता। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएमसीएच) ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में उपयोगी टोसिलिजुमैब के कम से कम 26 टीके गायब होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अस्तपाल के स्टोर से गायब हुए इन टीकों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएमसीएच के एक डॉक्टर, एक नर्स और एक विधायक के इस मामले में संलिप्त होने का शक है और यह विधायक डॉक्टर भी हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 568 नए मामले, 44 और लोगों की मौत
इस मामले में कथित तौर पर सीएमसीएच की दो महिला अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सीएमसीएच इस मामले को देख रहा है। उन्होंने इस मामले में अधिक टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़