होठों पर चोट, माथे पर निशान केके की मौत पर बढ़ा सस्पेंस! गायक के मौत का पता लगाने ज्वाइंट कमिश्नर होटल पहुंचे
केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की मौत पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराया गया है। कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा द ओबेरॉय ग्रैंड पहुंचे जहां गायक केके ठहरे हुए थे।
कोलकाता। केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की मौत पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराया गया है। कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा द ओबेरॉय ग्रैंड पहुंचे जहां गायक केके ठहरे हुए थे। गायक का कल रात शहर में लाइव प्रदर्शन के बाद निधन हो गया था।
होठों पर चोट और सिर पर निशान, केके की मौत पर बढ़ा सस्पेंस
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि लाइव शो के बाद अचानक सिंगर की तबियत बिगड़ गयी। वह शो के दौरान भी बार-बार चेहरे से पसीना पौंछ रहे थे। फिर अचनाक उनकी तबियत बिगड़ी और उनके साथ के आयी उनकी टीन उन्हें भीड़ से निकल कर होटल लेकर गयी जहां बताया जा रहा है उनका निधन हो गया। सिंगर को जब तक अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शुरूआती जांच में मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा था लेकिन अब कुछ ऐसी जानकारी भी सामने आयी हैं जिसे लेकर मौत को आप्रकृतिक बताया जा रहा है।
मौत के कारणों का पता लगाने होटल पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके चेहरे और सिर में चोट के निशान हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बुधवार को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ग्रांड होटल में सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी और होटल के कर्मचारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से बात करेगी। अस्पताल ले जाने से पहले इसी होटल में उन्होंने अस्वस्थ होने की शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने गायक केके की मौत की जांच शुरू कर दी है और न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: Singer KK Passes Away: अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज, परिजनों की सहमति के बाद होगा पोस्टमार्टम
दूसरी तरह देखा जाए तो जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि केके की तबियत अचानक बिगड़ गयी थी तभी उनकी टीम उन्हें भीड़ के बीच से बचाती हुए होटल की ओर लेकर जाती दिख रही है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि केके जब बेहोश हुए और अचानक जमीन पर गिरे तब यह चोट उन्हें लगी हो सकती हैं लेकिन फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं पोस्टमार्टम के बाद मौत के पीछे का कारण सभी के सामने आ जाएगा। फिलहाल केके के परिवार के लोग कोलकत्ता पहुंच गये हैं।
#EXCLUSIVE
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022
The very moment when playback singer KK was being taken back to hotel after he complained about his health condition. He has been declared brought dead by the doctors of CMRI. #KK #NewsToday #KKsinger #KKDies #kkdeath #SingerKK@ANI @MirrorNow @TimesNow @htTweets pic.twitter.com/zX5A2ZPvTW
Watch: KK was not feeling comfortable during the concert is clearly visible from this video. Fans are complaining against the Nazrul Manch Authority along with the authority of both the college.#KK #KKLive #KKRIP #KKKolkata pic.twitter.com/j5zq3ruI19
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022
अन्य न्यूज़