भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैच हारा लेकिन मन जीता : योगी आदित्यनाथ

Indian women hockey

तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन से हार के बावजूद अपने जुझारूपन के लिए तारीफ पा रही भारतीय महिला हॉकी टीम की हौसला अफजाई करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम ने भले मैच हारा लेकिन मन जीता है।

लखनऊ। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन से हार के बावजूद अपने जुझारूपन के लिए तारीफ पा रही भारतीय महिला हॉकी टीम की हौसला अफजाई करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम ने भले मैच हारा लेकिन मन जीता है।

इसे भी पढ़ें: राहुल ने फिर की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक, संसद में जारी गतिरोध के बीच बनाई गई आगे की रणनीति

योगी आदित्यनाथ ने मैच के बाद शुक्रवार को ट्वीट किया, मैच हारा लेकिन मन जीता, तोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मां भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन। जय हिंद। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया जब ब्रिटेन ने कांस्य पदक के रोमांचक मुकाबले में उसे 4 . 3 से हरा दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़