भारत अपनी स्वतंत्रता, संप्रभुता, सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा: खट्टर

Manohar Lal Khattar
ANI

खट्टर ने यह बात यहां ‘स्वदेशी शोध संस्थान’ द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कही। उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में आई है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत सार्वभौमिक भाईचारे की बात करता है, लेकिन जब बात अपनी स्वतंत्रता, संप्रभुता और सुरक्षा की हो तो वह कोई समझौता नहीं करेगा।

खट्टर ने यह बात यहां ‘स्वदेशी शोध संस्थान’ द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कही। उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में आई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर दुनिया के पास परमाणु हथियार हैं, तो हम भी पीछे नहीं हैं। हम ‘विश्व बंधुत्व’ की बात करते हैं, लेकिन जैसा कि आम बोलचाल में कहा जाता है, ‘हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं’।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। हम विश्व बंधुत्व की बात करते हैं, लेकिन हम अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करते।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़