जाम्बिया के साथ सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध है भारत: राष्ट्रपति कोविंद
कोविंद ने कहा कि दोनों देशों के लोगों की समान आकांक्षाएं हैं और वे नवोन्मेष, स्मार्ट समाधान, अगली पीढी की प्रौद्योगिकी, हरित विकास में दुनिया का नेतृत्व करना चाहते हैं।
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि भारत दक्षिण-दक्षिण सहयोग ढांचे के तहत जाम्बिया के साथ सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध है और इसके तहत वह जाम्बिया के विकास को समर्थन देने के लिये क्षमता उन्नयन, कौशल विकास और वित्तीय समर्थन प्रदान करेगा। राष्ट्रपति कोविंद ने भारत की पहली यात्रा पर आए जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर सी लूंगू की राष्ट्रपति भवन में अगवानी की और उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी किया।
President Kovind hosts a banquet in honour of President @EdgarCLungu of Zambia at Rashtrapati Bhavan; says India is committed to cooperate with Zambia within the framework of South-South Cooperation. 🇮🇳🇿🇲 pic.twitter.com/NHzvJzgciN
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 21, 2019
जाम्बिया के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि विकास सहयोग भारत..जाम्बिया संबंधों के महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत दक्षिण..दक्षिण सहयोग ढांचे के तहत जाम्बिया के साथ सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। हमेंजाम्बिया के विकास को समर्थन देने के लिये क्षमता उन्नयन, कौशल विकास और वित्तीय समर्थन प्रदान करने में खुशी होगी।’’ कोविंद ने कहा कि भारत और जाम्बिया के बीच द्विपक्षीय कारोबार एवं निवेश गठजोड़ काफी प्रभावी है, लेकिन दोनों देश मिलकर और अधिक काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: राजनीति छोड़ना चाहते थे वाजपेयी, मगर राजनीति उन्हें नहीं छोड़ती थी
उन्होंने कहा कि जाम्बिया में भारतीय निवेश ने वहां के विकास में योगदान दिया है। भारतीय कंपनियां जाम्बिया में निवेश करने को उत्सुक हैं और वे खनन, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के नये अवसर तलाश रही हैं। कोविंद ने कहा कि दोनों देशों के लोगों की समान आकांक्षाएं हैं और वे नवोन्मेष, स्मार्ट समाधान, अगली पीढी की प्रौद्योगिकी, हरित विकास में दुनिया का नेतृत्व करना चाहते हैं।
अन्य न्यूज़