अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री के सामने भारत ने खोल दी कनाडा की पोल, बताया कैसे खालिस्तानी आतंकी दे रहे धमकियां
टू प्लस टू मीटिंग में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयन ऑस्टिन की अगुवाई वाले पूरे अमेरिकी दल-बल के सामने भारत ने कनाडा की पोल खोल कर रख दी। बैठक के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में कनाडा खालिस्तानी आतंकियों का पनाहगाह बना हुआ है।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि 2+2 चर्चा में दोनों पक्षों के प्रमुखों भारतीय पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री और अमेरिका की ओर से सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। हमने कई साझेदारियों पर चर्चा की गई। व्यापार और निवेश साझेदारी, प्रौद्योगिकी साझेदारी, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र से संबंधित साझेदारी, विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के मूल्य और आपूर्ति श्रृंखला प्रतिभूतिकरण, अंतरिक्ष के क्षेत्र में साझेदारी, हमारी निरंतर भागीदारी, खनिज प्रतिभूतियों का क्षेत्र, आतंकवाद से निपटने में हमारे साझा प्रयास ये सब द्विपक्षीय संबंधों के अवलोकन का हिस्सा बने।
इसे भी पढ़ें: भारत से रिश्ते सुधारने में लगा कनाडा, विदेश मंत्री ने किया जयशंकर के साथ संपर्क में होने का दावा,
टू प्लस टू मीटिंग में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयन ऑस्टिन की अगुवाई वाले पूरे अमेरिकी दल-बल के सामने भारत ने कनाडा की पोल खोल कर रख दी। बैठक के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में कनाडा खालिस्तानी आतंकियों का पनाहगाह बना हुआ है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जहां तक कनाडा का सवाल है, हम अपने सभी दोस्तों और साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और इस मामले पर हमारी स्थिति कई मौकों पर पूरी तरह से बताई गई है। मुझे यकीन है कि आप सभी उस हालिया वीडियो से अवगत हैं जिसमें एक व्यक्ति गुरपतवंत सिंह पन्नू बहुत गंभीर सुरक्षा चिंताओं को प्रस्तुत करता है।
इसे भी पढ़ें: इंडो-कनाडाई सांसद ने पार्लियामेंट हिल में दिवाली उत्सव का आयोजन किया, हिंदू झंडा फहराया
क्वात्रा ने जिस वीडियो की तरफ इशारा किया वो खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू से जुड़ा है। वो बार-बार वीडियो जारी कर भारत को धमकियां दे रहा है। अपने हालिया वीडियो में उसने एयर इंडिया विमान को उड़ाने की परोक्ष धमकी दी थी। कनाडा के साथ विवाद को लेकर विनय क्वात्रा ने कहा कि हम इस पर अपने साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi | Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "In 2+2 discussion, the principals on both sides - Defence Minister and EAM on the Indian side and Secretary of State & Secretary of Defence on the US side - undertook a comprehensive review of the bilateral relations. We… pic.twitter.com/8VTz4ANoF8
— ANI (@ANI) November 10, 2023
अन्य न्यूज़