India-Canada Row: SFJ मुखिया पन्नू की धमकी, अब बढ़ाई जाएगी Air India फ्लाइट की सुरक्षा

Pannu
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 5 2023 12:50PM

शनिवार को धमकी देते हुए पन्नू ने कहा था कि सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में सफल न करें। ऐसा करना उनकी जान के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।

प्रतिबंधित सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को एक बार फिर से धमकी दी है। शनिवार को धमकी देते हुए पन्नू ने कहा था कि सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में सफल न करें। ऐसा करना उनकी जान के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू की इस धमकी के बाद भारत कनाडा आने जाने वाली फ्लाइट की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस संबंध में एयर इंडिया की फ्लाइट की सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने के लिए भारत कनाडा के अधिकारियों से बातचीत भी करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इटावा में भारत के उच्च आयुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि हम कनाडा से आने जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट में संभावित खतरे को देखते हुए कनाडाई अधिकारियों से मिलेंगे। उनके सामने ये मुद्दा उठाएंगे। भारत और कनाडा के बीच द्वीपक्षीय नागरिक उड्डयन समझौते में इस तरह के खतरों से निपटने के नियम भी दिए गए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़