IIT Mandi के पूर्व छात्र ने छात्रावास के कर्मचारी पर जाति के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

IIT Mandi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के रहने वाले पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आईआईटी के छात्रावास में उसके रहने के दौरान केटरिंग कर्मचारी और हॉस्टल वार्डन ने उसे जाति के आधार पर प्रताड़ित और परेशान किया।

दलित समुदाय से आने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के एक पूर्व छात्र ने छात्रावास के कर्मचारी के खिलाफ जाति के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के रहने वाले पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आईआईटी के छात्रावास में उसके रहने के दौरान केटरिंग कर्मचारी और हॉस्टल वार्डन ने उसे जाति के आधार पर प्रताड़ित और परेशान किया।

उसने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत पांच लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पद्धार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को सौंपी गई है और एक टीम ने प्राथमिक स्तर पर आरोपियों से पूछताछ की है।

उसने बताया कि इन्हें आगे की पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, संस्थान के प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। उसने बताया कि आरोपियों में हॉस्टल वार्डन और चार संकाय सदस्य शामिल हैं।

सितंबर में, एक कार्यक्रम में एक जूनियर छात्र की कथित तौर रैगिंग किए जाने पर, आईआईटी मंडी प्रशासन ने हरकत में आते हुए छात्र संगठन के पदाधिकारियों सहित 10 विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही, 62 अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़