अगर आपको बहन सच में प्यारी है...बदलापुर मामले पर राज ठाकरे ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना

राज ठाकरे ने कहा कि आज सरकार 'लड़की बहन' योजना के जरिए अपना गुणगान करने में लगी है, लेकिन अगर आपकी बहन वाकई प्यारी है तो क्या यह पहला कर्तव्य नहीं है कि वह यह देखे कि उसके साथ ऐसा समय न आए और दुर्भाग्य की स्थिति में उसे न्याय मिले ?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बदलापुर घटना पर सरकार की आलोचना की है। जब मुख्यमंत्री के जिले में कानून लागू हो रहा है तो बाकी जगहों पर क्या स्थिति होगी? राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदलापुर की घटना की आलोचना की और मनसे की महिला पदाधिकारियों की सराहना की। जैसा कि मैंने कल कहा था, बदलापुर में हुई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह घटना पर कार्रवाई करने में इतना समय क्यों लगा? महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मेरी महिला पदाधिकारियों ने इस मुद्दे के बारे में पढ़ा, मुद्दा उठाया और इससे सार्वजनिक आक्रोश फैल गया।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Band 24 August: बदलापुर स्कूल यौन शोषण मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी का हल्ला बोल, 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया आह्वान
मूलतः यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का जिला है। अन्य जगहों पर क्या स्थिति होगी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। राज ठाकरे ने कहा कि आज सरकार 'लड़की बहन' योजना के जरिए अपना गुणगान करने में लगी है, लेकिन अगर आपकी बहन वाकई प्यारी है तो क्या यह पहला कर्तव्य नहीं है कि वह यह देखे कि उसके साथ ऐसा समय न आए और दुर्भाग्य की स्थिति में उसे न्याय मिले ? यह जनता के पैसे से खुद को ब्रांड बनाने, बहनों को भुगतान करने से ज्यादा सुरक्षित है, भले ही इससे एक भावना पैदा होती हो। मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी की महिला पदाधिकारियों की वजह से आज यह मुद्दा सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: Badlapur Assault case: CM शिंदे ने विरोध को बताया राजनीति से प्रेरित, आरोपियों की हिरासत 26 अगस्त तक बढ़ाई गई
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित एक स्कूल के शौचालय में चार वर्षीय दो बच्चियों से सफाईकर्मी द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किये जाने के बाद, हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और विद्यालय परिसर में धावा बोल दिया। पुलिस ने रेल पटरियों पर मौजूद प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्च किया, जो पुलिसकर्मियों पर पथराव कर रहे थे। आक्रोशित अभिभावकों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बच्चियों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपनी नाराजगी जताने के लिए स्कूल भवन में तोड़फोड़ की।
अन्य न्यूज़