कोई शामलात देह भूमि यदि वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित की गई है तो सरकार जांच कराएगी: सैनी

Naib Saini
ANI

सैनी ने सदन में कहा, ‘‘हम पूरे हरियाणा में इसकी जांच कराएंगे... अगर किसी भी गांव की शामलात देह भूमि (साझा उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गांव की भूमि) कहीं भी वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित की गई है, तो उसकी गहन जांच कराई जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में घोषणा की कि अगर राज्य के किसी भी गांव की शामलात देह भूमि वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित की गई है तो सरकार इसकी जांच कराएगी।

रोहतक-गोहाना रोड पर स्थित पीर बोधी भूमि के संबंध में चिंता जताए जाने के बाद सैनी ने यह घोषणा की। सैनी ने सदन में कहा, ‘‘हम पूरे हरियाणा में इसकी जांच कराएंगे... अगर किसी भी गांव की शामलात देह भूमि (साझा उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गांव की भूमि) कहीं भी वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित की गई है, तो उसकी गहन जांच कराई जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़