क्या शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे मुलायम ? अगर अखिलेश के साथ नहीं बनी बात तो नेताजी करेंगे मदद
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर कहा कि मैंने कहा था कि यह एक बड़ी पार्टी के साथ होगा। साथ ही कहा था कि हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी होगी और अन्य पार्टियां भी हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी ही तरह की पार्टियों के साथ गठबंधन करने का प्रयास कर रही हैं। इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश के साथ गठबंधन नहीं होता है तो बड़े मुलायम ने हमारे लिए प्रचार करेंगे।
इसे भी पढ़ें: रथ यात्रा के माध्यम से सत्ता के शिखर तक पहुंच चुके हैं नेताजी, अब अखिलेश और चाचा शिवपाल भी जोर-आजमाइश में जुटे
सपा के साथ गठबंधन करना चाहते हैं शिवपाल
इसे भी पढ़ें: शिवपाल यादव का आरोप, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनका बेटा ही लखीमपुर खीरी हिंसा के दोषी
उन्होंने आगे कहा कि मैंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से बात की थी। उन्होंने मुझसे पूछा कि हम कब (एसपी-पीएसपी) बन रहे हैं। मैंने उससे कहा कि अखिलेश को बुलाओ, ताकि हम बैठ कर बात कर सकें। उन्होंने कहा था कि अगर वह (अखिलेश यादव) सहमत हैं तो ठीक है, लेकिन अगर वह नहीं करते हैं तो वह हमारे (पीएसपी) के लिए प्रचार करेंगे।
I had spoken with Netaji (Mulayam Singh Yadav). He asked me when are we becoming one (SP-PSP). I told him to call Akhilesh, so that we can sit & talk. He had said that if he (Akhilesh Yadav) he agrees it is fine, but if he doesn't then he'll campaign for us (PSP): Shivpal Yadav pic.twitter.com/pAeszNo0hK
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021
अन्य न्यूज़