मैंने अपने कार्यकाल में पंजाब में खुशहाली लाने की कोशिश की --चरणजीत सिंह चन्नी

Charanjit Singh Channi

चन्नी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेश पुरी को सुजानपुर वासी भारी बहुमतों से जीताएं तथा नरेश पुरी को मंत्री बनाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैने सी.एम बनते ही 111 दिन की सरकार में बिजली बिल , पैट्रोल डीजल सस्ता करना, रेत बजरी सस्ती करने से सभी लंबित मुद्धों को केवल 111 दिनों मे ंहल किया है। जिससे पंजाब में न केवल माफिया पर नुकेल कसी गई है। बल्कि अमन चैन भी बहाल हुआ है।

पठानकोट। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पठानकोट से सटे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश पुरी के समर्थन में रैली  को संबोधित कर लोगों से उन्हें वोट डालने की अपील की। स्थानीय के-टू  रिजोर्ट में आयोजित चुनावी रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।

 

इस अवसर पर चन्नी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेश पुरी को सुजानपुर वासी भारी बहुमतों से जीताएं तथा नरेश पुरी को मंत्री बनाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैने सी.एम बनते ही 111 दिन की सरकार में बिजली बिल , पैट्रोल डीजल सस्ता करना, रेत बजरी सस्ती करने से सभी लंबित मुद्धों को केवल 111 दिनों मे ंहल किया है। जिससे पंजाब में न केवल माफिया पर नुकेल कसी गई है। बल्कि अमन चैन भी बहाल हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता की तकलीफों से कोई वास्ता नहीं रहा है। यही हाल आम आदमी पार्टी का है।  

इसे भी पढ़ें: पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी भाजपा में शामिल

चराण्जीत सिंह चन्नी ने कहा कि नरेश पुरी की ओर से उन्हें 10 अति आवश्यक मुद्धों की लिस्ट दी गई है। जिसमें किसानों की हजारों एकड़ जमीन का गैरकानूनी अधिकृत जमीन किसानों को वापिस देना, डैम में अधिग्रहित जमीन वालों के घर के एक मैंबर को सरकारी नौकरी देना, धार-सुजानपुर की सुंदरता को देखते हुए टृूरिज्म हब के तौर पर विकसित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देना, 24 घंटे धार में बिजली देना,धार ब्लाक में 100 बैड का अस्पताल बनाना,धार व सुजानपुर में बस स्टैंड का निर्माण, सुजानपुर की नहरों को बचाने हेतु सीवरेज प्लांट, सुजानपुर शहर को सब-तहसील घोषित होना आदि प्रमुख मांगों को सरकार बनते ही पूरा किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: जे.पी.नड्डा, अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर, वीके सिंह, हेमा मालिनी पंजाब में करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित

उन्होंने कहा कि जितनी भी मांगे यहां उठाई गईं हैं,ै उससे स्पष्ट होता है कि पिछले भाजपा के विधायक की ओर से पिछले 15 सालों में कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया। इसलिए इस बार नरेश पुरी को हमारी सरकार के साथ जोड़ कर विधायक बनाकर विधानसभा भेजे तथा मंत्री बनाने की जिम्मेदारी मेरी। इस अवसर पर सीनियर कांग्रेसी नेता, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, गुज्जर समुदाय,किसान भाई व अन्य भी उपिस्थत रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़