कमला नेहरू अस्पताल मामले को लेकर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

Human rights commision
Suyash Bhatt । Nov 9 2021 7:30PM

आयोग ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल में आग से मौत के मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सिर्फ कागजों में हुआ जी ऑडिट 

दरअसल आयोग ने अपनी नोटिस में जांच एक सप्ताह में करवाकर तुरंत जांच रिर्पोट भेजने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने यह भी पूछा है कि शाॅर्ट-सर्किट के बारे में क्या सावधानियां रखी हुई हैं ? विगत जुलाई माह में भी इसी वार्ड में आग लगने के बाद क्या विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं? यहां बिजली के तार एवं उपकरण कितने साल पुराने हैं ? इनकी देखभाल के लिये कौन जिम्मेदार हैं?

इसे भी पढ़ें:परिजनों ने कमला नेहरू अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप 

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार रात आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के अनुसार, वार्ड के अंदर 36 अन्य बच्चे सुरक्षित हैं। विश्वास सारंग ने प्रत्येक मृत बच्चे के माता-पिता के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़