प्रयागराज में एक टेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 19 2025 10:05AM
प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं और अन्य गाड़ियां भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं।
प्रयागराज के परेड ग्राउंड में एक टेंट कंपनी के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटनास्थल पर मौजूद गोदाम में काम करने वाले राहुल नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह गोदाम ‘लल्लू जी एंड ब्रदर्स’ का है और आग लगने के दौरान सिलेंडर फटने की भी आवाजें सुनाई दी हैं।
प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं और अन्य गाड़ियां भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम में बल्लियां और टेंट का सामान रखा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़