IAF Aircraft ने गलती से गिरा दिया Aerial Store, Madhya Pradesh के Shivpuri में एक मकान पूरी तरह ध्वस्त

IAF Aircraft
ANI

अधिकारियों ने बताया है कि पेशे से शिक्षक सागर अपने बच्चों के साथ घर के अंदर खाना खा रहे थे और उनकी पत्नी रसोई में थीं कि तभी तेज धमाके के साथ छत टूट गयी और आंगन में आठ से 10 फुट गहरा गड्ढा हो गया।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के एक विमान से गिरी धातु की भारी वस्तु से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय वायुसेना ने बताया कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘आईएएफ को शिवपुरी के पास जमीन पर संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद है। आज एक गैर-विस्फोटक ‘एरियल स्टोर’ को अनजाने में उसके विमान से गिरा दिया गया था। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।’’ उधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे मनोज सागर नाम के एक व्यक्ति के मकान की छत पर एक अज्ञात भारी वस्तु आ गिरी। अधिकारियों के मुताबिक, मकान के दो कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मलबा पास में खड़ी कार पर गिर गया। उन्होंने बताया कि पेशे से शिक्षक सागर अपने बच्चों के साथ घर के अंदर खाना खा रहे थे और उनकी पत्नी रसोई में थीं कि तभी तेज धमाके के साथ छत टूट गयी और आंगन में आठ से 10 फुट गहरा गड्ढा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि तेज धमाके के कारण आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में बताया, “वायुसेना के जेट से धातु की भारी वस्तु मनोज सागर के मकान पर गिरी, जिससे दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। घर में चार सदस्य थे और सभी सुरक्षित हैं।” उन्होंने बताया कि घटना की जांच वायुसेना और अन्य एजेंसियों के साथ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: IAF Exercise | नौसेना द्वारा INS सूरत से मिसाइल परीक्षण, वायुसेना ने किया 'आक्रमण अभ्यास', पाकिस्तान से तनाव के बीच कश्मीर से लेकर अरब सागर तक हलचल

हालांकि, पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा ने वायुसेना के बयान से पहले बताया था कि वस्तु कहां से आई, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा। उन्होंने बताया कि वस्तु ‘बेहद ठोस’ लग रही है और इस पर जले के निशान हैं। शर्मा ने बताया था, 'ग्वालियर वायुसेना ठिकाने से संपर्क किया गया है और वहां से विशेषज्ञों की टीम आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि यह वस्तु क्या है और कहां से गिरी।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़