6:30 AM, 27 गिरफ्तार, जो मैं बोलता हूं वो...Ganpati Pandal पर पत्थरबाजी करने वालों को सूरज उगने से पहले ही पकड़वाकर गृह मंत्री ने पूरा किया वादा

Home Minister
@sanghaviharsh
अभिनय आकाश । Sep 9 2024 2:06PM

अचानक भगदड़ की स्थिति मच गई। इन पत्थरबाजों से देखा नहीं गया कि हिंदू समुदाय के लोग शांति से गणेश वंदना कर रहे हैं। इसलिए पत्थरबाजों ने गणेश पंडाल पर हमला बोल दिया। इस घटना के बाद हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिला। हजारों हिंदू विरोध जताने के लिए सईदपूरा पुलिस स्टेशन के बाहर जाकर जमा हो गए।

हाथों में पत्थर उठाने वालों का अंजाम आपने कश्मीर में तो खूब देखा होगा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूरत से लड़खड़ा कर चल रहे पत्थरबाजों की तस्वीर खबरों में खूब है। कुछ पत्थरबाजों ने भगवान गणेश की पूजा कर रहे लोगों पर पत्थरों से हमला किया था। ये लोग भाग भाग कर आरती कर रहे लोगों पर पत्थर फेंक रहे थे। लेकिन अब ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। इन पत्थरबाजों की कैसी कुटाई हुई है वो आपको इन तस्वीर में नजर आएगा। पूरा मामला गुजरात के सूरत का है। सूरत के सईदपुरा इलाके में गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल पर ही पथराव कर दिया गया। अचानक भगदड़ की स्थिति मच गई। इन पत्थरबाजों से देखा नहीं गया कि हिंदू समुदाय के लोग शांति से गणेश वंदना कर रहे हैं। इसलिए पत्थरबाजों ने गणेश पंडाल पर हमला बोल दिया। इस घटना के बाद हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिला। हजारों हिंदू विरोध जताने के लिए सईदपूरा पुलिस स्टेशन के बाहर जाकर जमा हो गए। 

इसे भी पढ़ें: वायु गुणवत्ता के मामले में सूरत शीर्ष पर, जबलपुर-आगरा को दूसरा स्थान मिला

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। सांघवी ने संवाददाताओं से कहा कि शहर के अमन-चैन में खलल डालने वाले हर व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। आपको बता दें कि ये पथराव रात के वक्त किया गया था। लेकिन गुजरात के गृह मंत्री ने वादा किया था कि सूरत उगने से पहले सभी पत्थरबाजों को दबोच लिया जाएगा। रात भर ऑपरेशन चला और 32 लोगों को दबोच लिया गया। इनमें 27 लोगों ने उकसाया था और बाकियों ने पत्थरबाजी की थी। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि घेराव के दौरान दो समूहों ने एक दूसरे पर पथराव किया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में अब तक 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है और दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता की डॉक्टर के परिवार ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया, मां-बाप ने पूछा- सबूत क्यों दबाये गये?

गिरफ्तारी के बाद गुजरात के गृह मंत्री ने सोशल मीडिया एप एक्स पर लिखा कि जैसा कि मैंने वादा किया था, सूरज उगने से पहले हमने पत्थरबाजों को पकड़ लिया है! 6:30 am #सूरत अपडेट यहाँ विवरण हैं: 27 पत्थरबाज गिरफ्तार। सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारी टीमें पत्थरबाजों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए पूरी रात काम कर रही थी और अभी काम रही है। जय गणेश!!" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़