हरियाणा राजभवन में होली मिलन समारोह का आयोजन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 17 2022 9:54PM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रंगों के त्यौहार ‘होली’ की प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह त्यौहार हर्षोउल्लास व उमंग का होता है और हम आपसी मतभेद भुलाकर परस्पर भाईचारे के साथ इसे मनाते हैं।
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें होली के पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए । मान हरियाणा राजभवन में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुँचे थे ।जहां दोनों मुख्यमंत्री गर्म जोशी से मिले ।
हरियाणा राजभवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पंजाब के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने शिरकत की। इस दौरान सभी गणमान्यों ने फूलों की होली खेली।
इसे भी पढ़ें: हमने व्यवस्था परिवर्तन के वो काम किए जो किसी ने सोचा भी नहीं था- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रंगों के त्यौहार ‘होली’ की प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह त्यौहार हर्षोउल्लास व उमंग का होता है और हम आपसी मतभेद भुलाकर परस्पर भाईचारे के साथ इसे मनाते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़