Hindi भारत को एकजुट करती है कहना बेतुका, अमित शाह के बयान पर बोले उदयनिधि

Udhayanidhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 14 2023 4:20PM

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हमेशा की तरह हिंदी भाषा के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं को सशक्त बनाती है। यह विचार यह चिल्लाने का एक वैकल्पिक रूप है कि यदि आप हिंदी पढ़ेंगे, तो आप प्रगति कर सकते हैं।

तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर "हिंदी थोपने" का आह्वान करते हुए कहा है कि 4-5 राज्यों में बोली जाने वाली भाषा देश को एकजुट नहीं करती है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि हिंदी ने कभी भी किसी अन्य भारतीय भाषा से प्रतिस्पर्धा नहीं की है और न ही करेगी और एक मजबूत देश अपनी सभी भाषाओं को मजबूत करने से ही उभरेगा। अमित शाह की टिप्पणी की आलोचना करते हुए, उदयनिधि स्टालिन ने एक्स पर तमिल में एक पोस्ट में कहा कि हिंदी देश के लोगों को एकजुट करती है।

इसे भी पढ़ें: Sanatan Remarks Row: डीएमके नेता A Raja ने फिर दिया विवादित बयान, हिंदू धर्म को दुनिया के लिए बताया खतरा

 केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हमेशा की तरह हिंदी भाषा के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं को सशक्त बनाती है। यह विचार यह चिल्लाने का एक वैकल्पिक रूप है कि यदि आप हिंदी पढ़ेंगे, तो आप प्रगति कर सकते हैं। तमिलनाडु में तमिल केरल में मलयालम। हिंदी इन दोनों राज्यों को कहां जोड़ती है? सशक्तिकरण कहाँ आता है? उदयनिधि ने आगे कहा कि यह कहना बेतुका है कि चार या पांच राज्यों में बोली जाने वाली हिंदी पूरे देश को एकजुट करती है। उन्होंने कहा, "अमित शाह को हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा कहकर अपमानित करना बंद करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़