Jharkhand: एक दिन की न्यायिक हिरासत में रहेंगे हेमंत सोरेन, ED की रिमांड पर शुक्रवार को आएगा फैसला

Hemant Soren
ANI
अंकित सिंह । Feb 1 2024 4:40PM

10 दिन की रिमांड की मांग की गई थी लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया गया है और अगली सुनवाई कल होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया था।

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। वकील मनीष सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 10 दिन की रिमांड की मांग की गई थी लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया गया है और अगली सुनवाई कल होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: CM पद को लेकर JMM में रार! BJP का दावा, बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं शिबू सोरेन

ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड की मांग की लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया गया है; अगली सुनवाई कल होगी। कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से संबंधित सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई। दूसरे दौर की पूछताछ के दौरान, एजेंसी ने सोरेन से 15 सवाल पूछे, जिनसे शुरुआत में 20 जनवरी को पूछताछ की गई थी। सुप्रीम कोर्ट आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने सोरेन की गिरफ्तारी को आदिवासी विरोधी कार्रवाई बताया, कहा- झारखंड नहीं झुकेगा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज दबा रही है। हालांकि, भाजपा नेताओं ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कानून के मुताबिक गिरफ्तार किया गया है। तेजी से बदलते घटनाक्रम में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष को सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद भूमि संबंधी कथित धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। झामुमो विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़