हरियाणा में गोरखधंधा शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल, खट्टर सरकार ने लगाई रोक
गोरखनाथ संप्रदाय के अनुरोध के बाद मनोहरलाल खट्टर सरकार ने इस शब्द पर प्रतिबंध लगा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ एक संत थे। ऐसे में इस शब्द का इस्तेमाल किसी भी तौर नहीं किया जाएगा।
हिसार। हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने 'गोरखधंधा' शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। दरअसल, गोरखनाथ संप्रदाय से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस शब्द पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था।
इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड पर बोले सीएम खट्टर, किसान संतुष्ट है, हरियाणा में किसानों के लिए हुए बहुत काम
आपको बता दें कि इस शब्द के इस्तेमाल से गोरखनाथ संप्रदाय के अनुयायियों को ठेस पहुंचती है। गोरखनाथ संप्रदाय के अनुरोध के बाद मनोहरलाल खट्टर सरकार ने इस शब्द पर प्रतिबंध लगा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ एक संत थे। ऐसे में इस शब्द का इस्तेमाल किसी भी तौर नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों ने की ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल, 15 अगस्त को 2000 वाहन होंगे शामिल, महिला किसान करेंगी नेतृत्व
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखनाथ 11वीं सदी के हिंदू योगी थे, जिन्हें भारत में नाथ हिंदू मठ आंदोलन का एक प्रभावशाली संस्थापक माना जाता है। उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ मठ और गोरखापुर का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है।
अन्य न्यूज़