Kashmir के विकास की बात बहुत होती है, Srinagar को Smart City बनाने का वादा था, जमीनी हकीकत क्या है?

Srinagar Smart City
ANI

खास बात यह है कि श्रीनगर के मुख्य शहर में तो पहले भी थोड़े-बहुत विकास के काम हुए थे लेकिन डाउनटाउन के नाम से मशहूर पुराने शहर में तीन दशकों तक विकास का नामोनिशान नहीं था, लेकिन मोदी सरकार ने यहां विकास संबंधी कई काम शुरू कराये।

श्रीनगर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिससे इस क्षेत्र की सूरत ही बदल गयी है। अगर आप एक या दो साल पहले श्रीनगर गये थे तो अब आपको वहां जाने पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। खूबसूरत शहर श्रीनगर में जिस तरह सुविधाओं का विकास हो रहा है उससे पर्यटन को भी पंख लग गये हैं। श्रीनगर के लोग शहर की बदलती तस्वीर के लिए मोदी सरकार और उपराज्यपाल प्रशासन की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले श्रीनगर को पथराव की घटनाओं, विरोध प्रदर्शनों और नशेड़ियों के लिए जाना जाता था लेकिन जैसे ही मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द किया वैसे ही यह स्थान शांति, विकास और जीवंतता के प्रतीक में बदल गया है।

इसे भी पढ़ें: मिलिये कश्मीर के 'रक्त पुरुष' से, Blood Man of Kashmir Shabir Hussain Khan ने 40 सालों में अपने खून से बचाई हैं सैंकड़ों जिंदगियां

खास बात यह है कि श्रीनगर के मुख्य शहर में तो पहले भी थोड़े-बहुत विकास के काम हुए थे लेकिन डाउनटाउन के नाम से मशहूर पुराने शहर में तीन दशकों तक विकास का नामोनिशान नहीं था, लेकिन मोदी सरकार ने यहां विकास संबंधी कई काम शुरू कराये। प्रभासाक्षी से बातचीत करते हुए डाउनटाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नजीर अहमद शाह ने कहा कि सालों बाद हमने पुराने शहर में विकास देखा है, जिसे पिछली सरकारों ने नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने कहा कि पुराने शहर में कई विकास परियोजनाएं शुरू करने के लिए हम इस सरकार के आभारी हैं। उन्होंने कहा, "विरासत इमारतों को नया रूप देने से लेकर सड़कों और पुलों के निर्माण तक, पुराना शहर विकास की प्रक्रिया से तेजी से गुजर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़