केरल में पालतू बिल्ली के लापता होने पर पोते ने दादा पर हमला किया
त्रिशूर के इडक्कुलम में एक पालतू बिल्ली के लापता होने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 79 वर्षीय दादा पर कथित तौर पर हमला कर दिया।
त्रिशूर। त्रिशूर के इडक्कुलम में एक पालतू बिल्ली के लापता होने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 79 वर्षीय दादा पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमले में बुजुर्ग व्यक्ति के सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं हैं और अब उनका सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार हो रहा है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार रात की है और केशवन की हालत फिलहाल स्थिर है।
इसे भी पढ़ें: ‘Exit Polls’ में विश्वास नहीं, कांग्रेस कर्नाटक में दोहरे अंक में सीट जीतेगी : DK Shivkumar
दादा के बयान के अनुसार, उनके और उनके पोते श्रीकुमार के बीच उनकी पालतू बिल्ली के लापता होने को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में आकर श्रीकुमार ने अपने दादा पर कथित तौर पर एक हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने खुद घायल दादा को अस्पताल पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि उसने शराब के नशे में अपने दादा पर हमला किया।
अन्य न्यूज़