ओडिशा में रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी सरकार: मंत्री

Prithviraj Harichandan
ANI

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा में कहा था कि राज्य भर में 3,738 घुसपैठियों की पहचान की गई है जिनमें से ज्यादातर बांग्लादेश से हैं।

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में लंबे समय से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सरकार जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में हरिचंदन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ घुसपैठियों की मौजूदगी के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हो चुकी है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हरिचंदन ने कहा,‘‘ उन्होंने (पाकिस्तानी आतंकवादियों ने) अपने ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है। इसके परिणाम बहुत कठोर होंगे। यह पहली बार है कि आतंकवादियों ने घाटी में निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाई हैं। केंद्र सरकार और सभी राज्य पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।’’

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा में कहा था कि राज्य भर में 3,738 घुसपैठियों की पहचान की गई है जिनमें से ज्यादातर बांग्लादेश से हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़