सरकार ने लोगों को नयी उम्मीद दी, देश का सम्मान बढ़ाया: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं।
नयी दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की पांच साल की उपलब्धियों का एक तरह से लेखाजोखा पेश करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में लोगों को नयी आशा और विश्वास दिया तथा देश का सम्मान बढ़ाया है और देश को ‘‘अस्थिरता के दौर’’ से बाहर निकालकर ‘नये भारत’ के निर्माण की दिशा में अग्रसर किया। कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं का स्थायी ‘समाधान’ निकालने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि सरकार शुक्रवार के अंतरिम बजट में किसान राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है।
It is the priority of the Government to provide better facilities and assistance to farmers for the entire spectrum of agriculture activities from purchase of equipments and seeds to transportation of produce and its sale #PresidentKovind pic.twitter.com/fqdzrRO4Z8
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2019
राष्ट्रपति ने एक घंटे से अधिक के अपने अभिभाषण के दौरान राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘दशकों के अंतराल के बाद भारतीय वायुसेना, आने वाले महीनों में, नई पीढ़ी के अति आधुनिक लड़ाकू विमान-राफेल को शामिल करके, अपनी शक्ति को और सुदृढ़ करने जा रही है। अभिभाषण में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण, तीन तलाक विधेयक, नागरिकता विधेयक आदि का भी उल्लेख आया। अभिभाषण के दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, विभिन्न दलों के नेता और सांसद मौजूद थे। कोविंद ने कहा, ‘‘देश 2014 लोकसभा चुनावों से पहले अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था, लेकिन चुनाव के बाद मेरी सरकार ने नया भारत बनाने का संकल्प लिया । पिछले साढ़े चार साल में मेरी सरकार ने लोगों को नयी आशा और विश्वास दिया है, तथा देश का सम्मान बढ़ाया है।’’
India is a staunch supporter of friendly ties with all countries, there is also a need to constantly strengthen our capabilities to tackle any challenges.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2019
Through the surgical strike on cross border terror posts, India has shown its new policy and strategy #PresidentKovind
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मेरी सरकार सभी वर्गों के लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है।’’ सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए कोविेंद ने कहा, ‘‘विश्व पटल पर, जहां एक ओर भारत, हर देश के साथ मधुर संबंध का हिमायती है, वहीं हर पल हमें हर चुनौती से निपटने के लिए स्वयं को सशक्त भी करते रहना है। बदलते हुए भारत ने सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी ‘नई नीति और नई रीति’ का परिचय दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश, महात्मा गांधी जी के सपनों के अनुरूप, नैतिकता पर आधारित समावेशी समाज का निर्माण कर रहा है। हमारा देश बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए सामाजिक और आर्थिक न्याय के आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहा है।’’
Ganga is not just a river for us but is like a mother to us, a living symbol of our culture and faith. To keep Ganga clean is our sacred duty.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2019
Under the ‘Namami Gange Mission’, projects worth Rs 25,500 crore have been approved so far #PresidentKovind pic.twitter.com/a6MQ9cBhLm
राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नौ करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है। इस जन आंदोलन के कारण आज ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है, जो कि वर्ष 2014 में 40 प्रतिशत से भी कम था उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बहुत सी माताएं, बहनें और बेटियां, चूल्हे के धुएं के कारण बीमार रहती थीं, पूरे परिवार का स्वास्थ्य प्रभावित होता था और उनका अधिकांश समय, ईंधन जुटाने में लग जाता था। ऐसी बहनों-बेटियों के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं।’’ कोविंद ने कहा, ‘‘दशकों के प्रयास के बाद भी वर्ष 2014 तक हमारे देश में केवल 12 करोड़ गैस कनेक्शन थे। बीते केवल साढ़े चार वर्षों में मेरी सरकार ने कुल 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन से जोड़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ के तहत देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए गंभीर बीमारी की स्थिति में, हर परिवार पर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के इलाज खर्च की व्यवस्था की गई है। सिर्फ 4 महीने में ही इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा गरीब अपना इलाज करवा चुके हैं।’’
34 crore bank accounts have been opened in the country because of ‘Jan Dhan Yojana’ and almost every family is now connected to the banking system.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2019
Today, Rs 88,000 crore deposited in Jan Dhan accounts is a testimony to the changing saving habits #PresidentKovind pic.twitter.com/naz97AcJ0r
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं। इन केन्द्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ एक रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के रूप में लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।’’ कोव़िंद ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के मदुरै से लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तक और गुजरात के राजकोट से लेकर असम के कामरूप तक, नए ‘एम्स’ बनाए जा रहे हैं। गांवों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए बीते चार वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई में 31 हजार नई सीटें जोड़ी गई हैं।’’
अन्य न्यूज़