गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई छात्रा की मौत हत्या की तरफ कर रही इशारा: एसएसपी गोरखपुर

SSP
प्रतिरूप फोटो

गोरखपुर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण एंटेमोर्टम हैंगिंग के परिणामस्वरूप श्वासावरोध अंकित है ।

गोरखपुर। गोरखपुर में हुई गृह विज्ञान की बीएससी की तृतीय वर्ष की छात्रा की हत्या का मामला जोरों पर है। गोरखपुर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 31.07.2021 को प्रियंका जो कि  शिवपुर शहबाजगंज टोला पोखरा थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर की निवासी थी। वह बीएससी गृह विज्ञान तृतीय वर्ष की छात्रा थी। सुबह करीब 08.30 बजे दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा देने आयी थी। जिसका शव गृह विज्ञान विभाग के छत  में लगे ट्यूबलाइट के फ्रेम से लटकी मिली थी। उपरोक्त के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी द्वारा करीब 12 बजे दिन में प्रियंका के परिजनों को उसकी मृत्यु की सुचना दी गयी । मृतका का पोस्टमार्टम दो डाक्टरों के पैनल एवं वीडियोग्राफी से कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण  एंटेमोर्टम हैंगिंग के परिणामस्वरूप श्वासावरोध  अंकित है ।

उपरोक्त के सम्बन्ध में मुकदमा विनोद कुमार पुत्र स्व0 देवमुनि निवासी शिवपुर शहबाजगंज थाना गुलरिहा, गोरखपुर की सूचना पर दिनांक: 01.08.2021 को थाना कैन्ट पर  धारा 302  पंजीकृत किया गया है । इस अभियोग की विवेचना  जगतराम कनौजिया, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा, जनपद गोरखपुर के स्तर पर सम्पन्न की जा रही है । मृतका के परिवारजन द्वारा मृतका के पोस्टमार्टम की वीडियो को 05 डाक्टरों के पैनल से परीक्षण कराने के अनुरोध पर जिलाधिकारी गोरखपुर से पत्राचार किया गया है। एवं सीएमओ द्वारा 05 डाक्टरों का पैनल गठित कर लिया गया है ।

गोरखपुर एसएसपी ने बताया कि मृतका के परिवारजन से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है तथा स्थिति सामान्य है । प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही विवेचना की कार्यवाही निष्पक्ष ढंग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा को स्पष्ट रूप से दे दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़