गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ की बैठक
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों की और से गेहूं खरीद और कोविड गाइडलाइन पालन कराने के नाम पर पुलिस द्वारा की जा रही धन उगाही से संबंधित समस्या से पार्टी को अवगत कराने का भरोसा दिलाया।
गोरखपुर। गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धमेंद्र सिंह ने रविवार को सुबह 11 बजे से क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। सर्वप्रथम उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव परिणाम की जिलेवार समीक्षा की। फिर आगामी दिनों में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व से मिले निर्देशों से सभी को अवगत कराया। वैश्विक कोरोना महामारी के दूसरे वेब की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जरूरी हर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी प्रशासन से तालमेल बैठाकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गांवों में कोरोना संक्रमण को लेकर अपनाई जा रही सतर्कता की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की टीम को भी अपने को सुरक्षित रखते हुए इस अभियान में जुड़ना चाहिए। कहा कि कोरोना के प्रथम वेब में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सेवा ही संगठन के आह्वान को हम सभी ने साकार किया था। दूसरे वेब में भी हमे प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने कोरोना संक्रमण के चपेट में आए पार्टी के नेताओ की जानकारी मांगी है। ऐसे में सभी जिलाध्यक्ष यह जानकारी तत्काल उपलब्ध करा दें।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर की खबरें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस सख्त
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों की और से गेहूं खरीद और कोविड गाइडलाइन पालन कराने के नाम पर पुलिस द्वारा की जा रही धन उगाही से संबंधित समस्या से पार्टी को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। इस वर्चुअल बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, सुनील गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, सोशल मीडिया संयोजक सौरभ अग्निहोत्री, गोरखपुर के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, देवरिया अंतर्यामी सिंह, कुशीनगर प्रेमचंद्र मिश्र, बस्ती महेश शुक्ला, महराजगंज परदेशी रविदास, सिद्धार्थनगर माधव गोविंद, बलिया जय प्रकाश साहू, मऊ प्रवीण गुप्ता, आजमगढ़ ध्रुव सिंह और लालगंज से ऋषिकांत राय शामिल हुए।
अन्य न्यूज़