गोवा चुनाव: निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर का इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होंगे

Prasad Gaonkar

तटीय राज्य में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं। पिछले पांच साल के दौरान कांग्रेस के कई विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक हैं।

पणजी। गोवा के निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने चुनाव से करीब एक महीना पहले रविवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे। सांगुम क्षेत्र से विधायक ने अपना इस्तीफा गोवा विधानसभाध्यक्ष को सौंप दिया है। उनके इस्तीफे के साथ ही 40 सदस्यीय सदन में सदस्यों की संख्या घटकर 33 हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं सांगुम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा।’’ तटीय राज्य में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं। पिछले पांच साल के दौरान कांग्रेस के कई विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक हैं। इससे पहले कांग्रेस के लुइजिन्हो फलेरियो और रवि नाइक, निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे, भाजपा की अलीना सलदान्हा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के जयेश सालगांवकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चर्चिल अलेमाओ विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़