मदर ऑफ डेमोक्रेसी की ओर से मॉरीशस को गिफ्ट, नया संसद भवन बनाएगा भारत

Democracy
@PMOIndia
अभिनय आकाश । Mar 12 2025 2:24PM

आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को 'बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी' का दर्जा देने का फैसला किया। हमने तय किया कि भारत मॉरीशस में नई संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी मॉरीशस की ओर से मॉरीशस को एक उपहार होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान मॉरीशस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि भारत मॉरीशस में एक नई संसद बनाने में सहयोग करेगा। "आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को 'बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी' का दर्जा देने का फैसला किया। हमने तय किया कि भारत मॉरीशस में नई संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी मॉरीशस की ओर से मॉरीशस को एक उपहार होगा।

इसे भी पढ़ें: India-China के झगड़े में रूस किसके साथ है? जवाब आपको चौंका देगा

उन्होंने कहा कि भारत और मॉरीशस न केवल हिंद महासागर से जुड़े हैं, बल्कि परंपराओं और संस्कृति से भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक और सामाजिक विकास की यात्रा में भागीदार हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। चाहे स्वास्थ्य हो, अंतरिक्ष हो या रक्षा, हम एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। 140 करोड़ भारतीयों की ओर से पीएम मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी और कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से वहां आने का मौका मिला।

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा का 2500 रुपये का वादा साबित हुआ जुमला', दिल्ली सरकार पर आतिशी की तंज

इससे पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मॉरीशस सहयोग बढ़ाने पर 'अद्भुत' चर्चा हुई। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ अच्छी मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने मॉरीशस के सांसद और विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजोनगार्ड से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत-मॉरीशस मित्रता को और मजबूत करने पर उपयोगी विचार-विमर्श किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़