GHIAL ने सलाम एयर के साथ मस्कट के लिए नई उड़ान सेवाओं की घोषणा की

flight services
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उड़ान संख्या ओवी731 मस्कट से रात सवा 10 बजे रवाना होगी और देर रात दो बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सीधी उड़ान सेवा प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी।

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने ओमान की सलाम एयर के साथ 17 दिसंबर से हैदराबाद से मस्कट के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।

जीएचआईएएएल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मस्कट के लिए उड़ान संख्या ओवी732 हैदराबाद से सुबह तीन बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी और सुबह छह बजे मस्कट पहुंचेगी।

उड़ान संख्या ओवी731 मस्कट से रात सवा 10 बजे रवाना होगी और देर रात दो बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सीधी उड़ान सेवा प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी।

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रदीप पणिक्कर ने कहा, ‘‘ हमारे यात्रियों को यात्रा के विभिन्न विकल्प मुहैया कराने के हमारे प्रयासों के तहत नई एयरलाइन सेवाओं का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़