मजदूरी से हीरा टाइकून तक, राम मंदिर के लिए दिया बड़ा दान, कौन हैं BJP के राज्यसभा उम्मीदवार गोविंद ढोलकिया

govind dolakia
ANI
अंकित सिंह । Feb 14 2024 7:56PM

गोविंद ढोलकिया सूरत स्थित हीरा विनिर्माण और निर्यात कंपनी श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी के संस्थापक हैं। वह पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं। उन्होंने कंपनी की शुरुआत 1970 में की थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए बिजनेसमैन गोविंद ढोलकिया को उम्मीदवार बनाया है। बेहद गरीबी से निकलकर अमीर बनने वाले हीरा कारोबारी ने इस पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि एक किसान परिवार से होने के कारण, एक व्यवसायी बनने की दिशा में मेरी यात्रा काफी सुखद रही है। उन्होंने कहा कि मुझे केवल चार घंटे पहले ही अपने नामांकन के बारे में पता चला। भाजपा नेतृत्व ने मेरा नाम तय करने से पहले निश्चित रूप से विचार किया होगा।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की उपस्थिति में दाखिल किया पर्चा

कौन हैं गोविंद ढोलकिया?

गोविंद ढोलकिया सूरत स्थित हीरा विनिर्माण और निर्यात कंपनी श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी के संस्थापक हैं। वह पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं। उन्होंने कंपनी की शुरुआत 1970 में की थी। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, कंपनी में 5000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी का कुल राजस्व अब 1.8 बिलियन डॉलर से अधिक है। गोविंद ढोलकिया एक प्रसिद्ध सार्वजनिक वक्ता और परोपकारी भी हैं। उन्होंने अपने परोपकार के लिए 2014 में SRK नॉलेज फाउंडेशन (SRKKF) की स्थापना की।

इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: कांग्रेस ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा, अजय माकन को कर्नाटक से टिकट

2011 में गोविंद ढोलकिया ने राम मंदिर निर्माण के लिए ₹11 करोड़ का दान दिया था। वह अमरेली के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हीरा क्षेत्र में एक मजदूर के रूप में की थी। वह दिवाली के दौरान अपने कर्मचारियों को उदार उपहार देने के लिए भी जाने जाते हैं। गुजरात बीजेपी नेता जशवंतसिंह परमार और मयंक नायक को भी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकित किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़