Gautam Gambhir को मिली जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने ईमेल के जरिए डराया

gautam gambhir
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 24 2025 9:50AM

गौतम गंभीर को भेजे गए इस ईमेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे है: I Kill you. जैसे ही गौतम गंभीर ने ये ईमेल देखा इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है। गौतम गंभीर ने ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी गई है। गौतम गंभीर को मारने के लिए ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई है। किसी व्यक्ति ने सिर्फ तीन शब्द लिखकर ये धमकी दी है। गौतम गंभीर को ये ईमेल भेजा गया है।

गौतम गंभीर को भेजे गए इस ईमेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे है: I Kill you. जैसे ही गौतम गंभीर ने ये ईमेल देखा इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है। गौतम गंभीर ने ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवाई है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी आईएसआईएस कश्मीर ने दी है। पुलिस की मानें तो ईमेल किसने भेजा है और कहां से ये ईमेल भेजा गया है इसकी जांच की जा रही है। 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की टीम भी एक्टिव हो गई है। साइबर सेल की टीम यह ट्रैक करने की कोशिश कर रही है कि ईमेल कहां से भेजा गया है। साइबर सेल की टीम तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की जांच कर रही है। पुलिस को अब तक की जानकारी नहीं मिली है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है। 

इस घटना के बाद गौतम गंभीर के ऑफिस में भी इस मामले की जानकारी दी है। पूर्व सांसद के ऑफिस से बताया गया कि आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से जान से मारने की धमकी उन्हें दी गई है। इस धमकी मिलने के बाद बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर एफआईआर दर्ज करा दी है। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल आया है। वहीं दिल्ली पुलिस अब इस मामले के सामने आने के बाद गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठा रही है। जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। इसमें एक ईमेल दोपहर को और दूसरा ईमेल शाम को आया था। इसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे थे, जो कि I Kill you है। इससे पहले नवंबर 2021 में भी उन्हें सांसद रहने के दौरान भी धमकी मिली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़