West Bengal के बीरभूम में सड़क हादसे में चार महिला मजदूरों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 7 2024 8:46AM
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के रामपुरहाट इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर मुनसुबा मोड़ पर हुई। तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथी महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार को एक मिनी ट्रक और वैन की टक्कर में चार महिला मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के रामपुरहाट इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर मुनसुबा मोड़ पर हुई। तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथी महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
उसने बताया कि तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 15 लोग सवार थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से भागते समय वाहन ने तीन महिला मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़