छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चार इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Army
ANI

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली फुलमति और कमल पर एक-एक लाख रूपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नारायणपुर जिले के कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक महिला नक्सली समेत चार इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में चार नक्सलियों बैसाखू नुरेटी उर्फ देवलाल (30), समीर कश्यप (23), फुलमति उर्फ फूलो (30) और कमल सिंह उर्फ कमलेश उसेंडी (8) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि बैसाखू एरिया कमेटी सदस्य है तथा उसपर पांच लाख रूपये जबकि माड़ डिविजन में कम्यूनिकेशन टीम के कमांडर समीर पर तीन लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली फुलमति और कमल पर एक-एक लाख रूपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नारायणपुर जिले के कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर तथा माओवादियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और बाहरी नक्सलियों के भेदभाव से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है, उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष नारायणपुर जिले में अब तक कुल 101 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़