राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 206 नये मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 14 2020 10:14PM
राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गयी है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 125 हो गयी है। इस बीच 206 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4534 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘जयपुर व करौली में एक एक संक्रमित की मौत हुई है। वहीं अन्य राज्यों के दो लोगों की भी यहां इस संक्रमण के कारण मौत हुई है जिनमें दो माह का एक बच्चा भी है।’’
राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गयी है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नये मामले आए। राज्य में लगातार दूसरे दिन, एक ही दिन में 200 से ज्यादा नये संक्रमित मिले हैं।With 206 new positive cases of #COVID19 and 4 deaths reported in Rajasthan today, the total number of positive cases and deaths rise to 4534 and 125 respectively. The number of recovered cases stand at 2638 while 1771 active cases remain in state: State Health Department pic.twitter.com/lViv4pXVRu
— ANI (@ANI) May 14, 2020
आज उदयपुर में 59, जयपुर में 20, जोधपुर में 36, जालौर में 22, नागौर में 17, सिरोही व बाड़मेर में आठ आठ, सीकर व अजमेर में सात सात, झुंझुनू में पांच नये मामले शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़