महाराष्ट्र के वर्धा में विस्फोट, छह लोगों की मौत, 10 घायल

four-killed-in-maharashtra-wardha
renu@prabhasakshi.com । Nov 20 2018 11:53AM

वर्धा जिले में स्थित आयुध डिपो के पास मंगलवार की सुबह हुए विस्फोट में तीन मजदूरों सहित चार लोगों की मौत हो गई। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आयुध को वाहनों से उतारने के दौरान सुबह करीब सात बजे यह विस्फोट हुआ।

वर्धा (महाराष्ट्र)। वर्धा जिले में स्थित आयुध डिपो के पास मंगलवार की सुबह हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निस्तारण के लिए आयुध को वाहनों से उतारने के दौरान सुबह करीब सात बजे यह विस्फोट हुआ। वर्धा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने बताया कि हादसे के दौरान वहां संविदा पर काम करने वाले 10-15 मजदूर मौजूद थे। उन्होंने बताया, ‘‘आयुध उतारने के दौरान एक बक्से में विस्फोट हुआ।

हादसा खुली जगह में हुआ।’ पुलिस महानिरीक्षक (नागपुर रेंज) के. एम. एम. प्रसन्ना ने पीटीआई को बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि मरने वालों में आयुध फैक्टरी के कर्मचारी और मजदूर दोनों हैं। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों को सावंगी गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य के लिए पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले के पुलगांव में स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो का डिमोलिशन ग्राउंड इस (डिमोलिशन) कार्य के लिए खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी को दिया गया है। गौरतलब है कि पुलगांव के आयुध डिपो में 2016 में हुए विस्फोट में 16 लोग मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़