चेन्नई के पास ईएमयू के चार खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं प्रभावित

EMU
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे इस व्यस्त मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेन देरी से चल रही हैं। उन्होंने कहा, अवाडी रखरखाव कारखाने से निकली एक खाली ईएमयू बेपटरी हो गई।

चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के चार खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे इस व्यस्त मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेन देरी से चल रही हैं। उन्होंने कहा, अवाडी रखरखाव कारखाने से निकली एक खाली ईएमयू बेपटरी हो गई।

चूंकि, यह ईएमयू कारखाने से आ रही थी, इसलिए घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अधिकारी के अनुसार, रेलवे के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मार्ग पर रेल यातायात बहाल करने का काम जोरों पर है।

घटना के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। ईएमयू का इस्तेमाल स्थानीय यात्री सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़