गांधी-नेहरू-पटेल पर केंद्रित रही कांग्रेस कार्यसमिति की पहले दिन की बैठक, 158 सदस्य रहे मौजूद

Congress Working Committee
X@INCIndia
अंकित सिंह । Apr 8 2025 5:42PM

जयराम रमेश ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा की गई और उसे पारित किया गया। इसके अलावा जिन दो अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी, वे हैं- पहला, राष्ट्रीय मुद्दों पर और गुजरात की राजनीतिक स्थिति पर, उस प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी।

देश भर से कांग्रेस नेता मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में एकत्रित हुए। यहां कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। यह एक ऐसा राज्य है जहां पार्टी ने 30 वर्षों में जीत हासिल नहीं की है। यहां वे अगले दो दिनों, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को अपने अगले राजनीतिक कदमों पर चर्चा करेंगे। पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनावों में अपने मजबूत प्रदर्शन के बाद हाल ही में हुए राज्य चुनावों में मिली हार से उबरना है। बैठक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: Congress Adhiveshan से पहले हुई CWC की बैठक, Kharge ने कहा- Nehru और पटेल में मतभेद की बात कहना गलत

जयराम रमेश ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा की गई और उसे पारित किया गया। इसके अलावा जिन दो अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी, वे हैं- पहला, राष्ट्रीय मुद्दों पर और गुजरात की राजनीतिक स्थिति पर, उस प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी। कल AICC में इस पर विस्तार से चर्चा होगी। कल के प्रस्ताव में सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय और आर्थिक न्याय के बारे में कांग्रेस के एजेंडे को शामिल किया जाएगा; इस पर कल विस्तार से चर्चा होगी। और लोग इस पर अपनी राय साझा करेंगे।

रमेश ने कहा कि आज की विस्तारित CWC बैठक में 158 सदस्य मौजूद थे। इनमें हमारे PCC अध्यक्ष, CLP लीडर, हमारे मुख्यमंत्री, स्थायी एवं विशेष आमंत्रित मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल जी के स्मारक में विस्तारित CWC बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था। भारत के संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय की बात कही गई है, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी समेत अन्य सदस्यों ने भी चर्चा की। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या एजेंडा है, इस बारे में आपको कल के प्रस्ताव में जानकारी मिलेगी। गुजरात में विस्तारित CWC बैठक और AICC अधिवेशन का होना ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली संदेश है। हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल जी और नेहरू जी में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी। ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी। जो लोग सरदार पटेल जी और नेहरू जी के रिश्तों के बारे में झूठ फैलाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'अपने राज्य को 'भेड़ियों' के पंजे से मुक्त कराना है', मंडी में बोलीं कंगना रनौत, PM Modi को बताया अवतार

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम सरदार पटेल और महात्मा गांधी की जन्मभूमि को नमन करते हैं, कांग्रेस की विचारधारा की जननी यह जन्मभूमि है। उस विचारधारा को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में किस रूप से सकारात्मक और मजबूत तरीके से आगे लेकर जाएं, आज हमने CWC के माध्यम से इस पर विचार किया। हरीश रावत ने कहा कि अधिवेशन तो कल होगा। आज कार्य समिति की बैठक थी आज सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्थिति पर बहुत विस्तृत प्रस्ताव पास किया गया...जो संघर्षशील लोग है उन सब के लिए ये प्रस्ताव प्रेरणास्पद है। जहां-जहां देश के साथ अन्याय हो रहा है उन सब पर हमने बीतचीत की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़