Thane में चाय की दुकान में लगी आग बुझाते समय दमकल कर्मी झुलसा

Firefighter burn
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सूचना मिलने के बाद दिवा में नगर निगम के दमकल केंद्र से कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास करते समय दमकल कर्मी प्रतीक बम्बार्डे के हाथ झुलस गए।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के चाय की एक दुकान में लगी आग बुझाने के दौरान 30 वर्षीय दमकल कर्मी झुलस गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने बताया कि दिवा क्षेत्र के खरदी गांव में स्थित दुकान में देर रात दो बजकर 50 मिनट पर रसोई गैस के दो सिलेंडर फट गए और उनमें आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद दिवा में नगर निगम के दमकल केंद्र से कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास करते समय दमकल कर्मी प्रतीक बम्बार्डे के हाथ झुलस गए।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि घायल दमकल कर्मी का एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और अब वह पहले से बेहतर है। तडवी ने बताया कि आग पर तड़के सवा तीन बजे काबू पा लिया गया और दुकान में सिलेंडर विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़