ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग रात नौ बजे जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास लगी।

 ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आग लगने से बंद वीआईपी प्रतीक्षालय और उससे सटे स्टेशन निदेशक कार्यालय को नुकसान पहुंचा, हालांकि इसमें किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में स्थित इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एकपर स्थित प्रतीक्षालय में लगी आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं, मध्य प्रदेश के ही जबलपुर जिले में शुक्रवार को एक तेल टैंकर में आग लग जाने से जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग रात नौ बजे जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास लगी।

उन्होंने बताया, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है। तेल टैंकर की रेक भिटोनी स्थित तेल डिपो के रास्ते में रुकी थी। जबलपुर-इटारसी खंड पर जल्द ही रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़