दिल्ली के भागीरथ प्लेस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 24 2025 7:15PM
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने आठ गाड़ियां मौके पर भेजीं, जिससे दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि आग बिजली के सजावटी सामान के भंडारण से फैलना शुरू हुई।
राजधानी के भीड़भाड़ भरे इलाके भागीरथ प्लेस में बृहस्पतिवार को बिजली का सामान रखने वाले गोदाम में आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर करीब 1:49 बजे मिली और इमारत की दूसरी मंजिल से लपटें निकल रही थीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने आठ गाड़ियां मौके पर भेजीं, जिससे दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि आग बिजली के सजावटी सामान के भंडारण से फैलना शुरू हुई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़