Farmer Protest| शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, जानें हालात

shambhu border
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 14 2024 10:16AM

इसे देखते हुए पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए है। किसानों के आंदोलन के मद्देनजर बॉर्डर से लगभग एक किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है। किसी भी वाहन को आगे बॉर्डर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी कर चुके है। दिल्ली चलो मार्च को किसान निकाल रहे हैं, जिसे पुलिस ने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर ही रोक लिया है। वहीं शंभू बॉर्डर पर भी किसानों को रोका गया है। किसानों ने दावा किया कि सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार सुबह अंबाला के पास शंभू सीमा पर किसानों पर कुछ आंसू गैस के गोले दागे, क्योंकि किसान अपना 'दिल्ली चलो' विरोध फिर से शुरू करने के लिए वहां एकत्र हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार सुबह करीब 8 बजे कुछ आंसू गैस के गोले दागे, जब कुछ किसान शंभू सीमा पर बैरिकेड के पास एकत्र हुए।

इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए थे। शंभू बॉर्डर के अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई है। किसानों का कहना है कि बुधवार की सुबह भी वो दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए है। किसानों के आंदोलन के मद्देनजर बॉर्डर से लगभग एक किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है। किसी भी वाहन को आगे बॉर्डर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

गौरतलब है कि पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने के प्रयास में हरियाणा की सीमा पर बैरिकेड्स की कई परतों को तोड़ने का एक नया प्रयास करने की योजना बनाई है।  इससे पहले मंगलवार को, किसानों की सीमा पर हरियाणा पुलिस के साथ झड़प हुई थी, उन्हें आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में उनके विरोध मार्च को रोकने वाले बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की थी।

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और ऋण माफी पर कानून सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली चलो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़