नागपुर जिले में एक बाघ के हमले से किसान की मौत

Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 23 2025 12:57PM
किसान की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा और गांव वाले मदद के लिए दौड़े। इस साल नागपुर जिले में बाघ द्वारा हमला किए जाने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बाघ ने मवेशियों को चारा खिलाने गए एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर परसिवनी तहसील के कोंधसावली गांव के पास बाघ ने दशरथ धोटे नामक किसान पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि धोटे अपने मवेशियों को चारा खिलाने जा रहा था तभी एक बाघ ने उसकी गर्दन पकड़ ली और लगभग 50 फीट तक घसीटता ले गया।
किसान की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा और गांव वाले मदद के लिए दौड़े। इस साल नागपुर जिले में बाघ द्वारा हमला किए जाने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 12 जनवरी को जिले के आमगांव में बाघ ने सहदेव सूर्यवंशी नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी भी मौत हो गई थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़