Breaking: बेंगलुरु के द रामेश्वरम कैफे में धमाका, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस

prabhasakshi-breaking
ANI
अंकित सिंह । Mar 1 2024 2:30PM

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें द रामेश्वरम कैफे के पास विस्फोट स्थल को दिखाया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी इलाके में मौजूद थे।

बेंगलुरु के राजाजीनगर में आईटीपीएल रोड पर स्थित द रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें द रामेश्वरम कैफे के पास विस्फोट स्थल को दिखाया गया है। पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं कि जिस वॉश बेसिन में विस्फोट हुआ, उसके पास कोई गैस पाइपलाइन थी या नहीं। उन्होंने अभी तक इस बात से इनकार किया है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है।

पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर रही है। बेंगलुरु में धमाके वाली जगह पर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम भी पहुंच गई है। घटना के बारे में बोलते हुए, एक स्थानीय निवासी सबरीश कुंडल ने कहा, "दोपहर 1 बजे के आसपास, हमने एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी। हम मौके पर पहुंचे और हमने क्षेत्र के चारों ओर काला धुआं देखा। हमने 5-6 लोगों को घायल देखा। हम, स्थानीय निवासी , सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।"

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में दोपहर का भोजन करने आए एडिसन ने कहा कि दोपहर करीब 1 बजे हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी।  मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि यह एक सिलेंडर विस्फोट था। अंदर करीब 35-40 लोग थे. घायलों में करीब 4 कर्मचारी शामिल हैं। अचानक एंबुलेंस आई और घायलों को पास के अस्पताल ले गई। स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी इलाके में मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़