सोशल मीडिया का इस्तेमाल देश का मनोबल कम करने के लिए न हो: रविशंकर प्रसाद
आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार उम्मीद करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिक जिम्मेदारी से काम करेंगे और ऐसे मुद्दों से तत्काल आधार पर निपटेंगे।
नयी दिल्ली। सरकार ने यू-ट्यूब को वायुसेना के पायलट अभिनंदन के आपत्तिजनक वीडियो लिंक हटाने का निर्देश देने के बाद बृहस्पतिरवार को सोशल मीडिया कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी कि वे अपने प्लेटफार्म का इस्तेमाल देश का मनोबल कमजोर करने के लिए नहीं करने दें। आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद कहा कि भारतीय लोकतंत्र अभिव्यक्ति और विचारों की स्वतंत्रता का सम्मान करता है, लेकिन वर्तमान स्थिति के मद्देनजर हम सोशल मीडिया (कंपनियों) से उम्मीद करते हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके प्लेटफार्म पर ऐसे वीडियो डालने की अनुमति नहीं दी जाए जो देश के मनोबल को कमजोर करने के लिए तैयार किये गए हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन बालाकोट के बाद बोले कानून मंत्री, PAK की फौज के मुखौटे हैं इमरान
उन्होंने कहा कि सरकार उम्मीद करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिक जिम्मेदारी से काम करेंगे और ऐसे मुद्दों से तत्काल आधार पर निपटेंगे।
RS Prasad: We had received complaints...y'day an unfortunate instance had come up where humiliating videos of the Wing Commander (Abhinandan) had been uploaded on YouTube from Pakistan side. We had sent a notice to YouTube & complying with the same they took down 11 such videos. pic.twitter.com/sFdYZnos82
— ANI (@ANI) February 28, 2019
अन्य न्यूज़