Mumbai नॉर्थ सेंट्रल सीट पर एकनाथ शिंदे करने वाले हैं कोई खेल? कांग्रेस नेत्री ने कहा- अफवाहों पर यकीन न करें

Eknath Shinde
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 20 2024 3:52PM

प्रिया दत्त ने कहा कि मैं कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी। प्रिया दत्त ने अपील की है कि ये सभी खबरें फर्जी हैं, अफवाहों पर यकीन न करें। उन्होंने यह भी बताया है कि वह नरगिस दत्त के नाम से एक एनजीओ के लिए फुल टाइम काम कर रही हैं।

कांग्रेस को अब एक और बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त शिवसेना में शामिल होंगी। प्रिया दत्त उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद, दिवंगत कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी और अभिनेता संजय दत्त की बहन हैं। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी और अशोक चव्हाण के बाद प्रिया दत्त कांग्रेस को चौथा झटका दे सकती हैं। लेकिन जब ये सारी चर्चाएं चल रही हैं तो प्रिया दत्त की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Loksabha election: पुणे से शरद पवार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कार्यकर्ताओं से जानें क्या कहा

प्रिया दत्त ने कहा कि मैं कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी। प्रिया दत्त ने अपील की है कि ये सभी खबरें फर्जी हैं, अफवाहों पर यकीन न करें। उन्होंने यह भी बताया है कि वह नरगिस दत्त के नाम से एक एनजीओ के लिए फुल टाइम काम कर रही हैं। प्रिया दत्त 2009 में मुंबई के उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद थीं। 2014 और 2019 में वह बीजेपी की पूनम महाजन से हार गई। शिव सेना सूत्रों के मुताबिक, अगर प्रिया दत्त शिव सेना में शामिल होती हैं तो शिव सेना उन्हें मुंबई उत्तर मध्य या मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से मैदान में उतार सकती है। लेकिन प्रिया दत्त पिछले पांच सालों में राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में भाजपा के लिए उद्धव की काट होंगे Raj Thackeray? उद्धव ठाकरे ने BJP पर लगाया 'एक ठाकरे चोरी' करने का आरोप

बाबा सिद्दीकी के पार्टी छोड़ने के बाद प्रिया दत्त की भी पार्टी में एंट्री की चर्चा शुरू हो गई। लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़