'गंभीर रूप से घायल 8 जवानों को किया गया एयरलिफ्ट', ITBP के डीजी बोले- जांच के बाद दुर्घटना की वजह का पता चलेगा
आईटीबीपी के डीजी डॉ सुजॉय लाल थाउसेन ने बताया कि दुर्घटना में हमारे 7 जवानों की मौत हो गई। 8 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एयर लिफ्ट करके श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और बाकी जवानों का अनंतनाग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छह जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि अन्य 32 घायल हो गए। इस संबंध में आईटीबीपी के डीजी डॉ सुजॉय लाल थाउसेन का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा की दुर्घटना किस कारण से हुई।
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने की घटना शर्मनाक, अनुपम खेर बोले- कश्मीर फाइल्स को काल्पनिक बताने वालों पर ये...
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में आईटीबीपी के डीजी डॉ सुजॉय लाल थाउसेन ने बताया कि दुर्घटना में हमारे 7 जवानों की मौत हो गई। 8 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एयर लिफ्ट करके श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और बाकी जवानों का अनंतनाग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा की दुर्घटना किस कारण से हुई है।
अनंतनाग के डीआईजी रनबीर सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया और बाकी जवानों की हालत स्थिर है और उनका इलाज अनंतनाग अस्पताल में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बडगाम और श्रीनगर में दो ग्रेनेड हमले, एक नागरिक घायल
ड्यूटी से लौट रहे थे जवान
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई। आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे, जो 11 अगस्त को समाप्त हो चुकी है।
ITBP bus accident | Seven of our jawans have lost their lives in the accident. Eight jawans with serious injuries have been airlifted to Srinagar for medical treatment, others are being treated at a hospital in Anantnag: DG ITBP, SL Thaosen pic.twitter.com/uapNRtYMGB
— ANI (@ANI) August 16, 2022
अन्य न्यूज़