ED ने केरल स्थित ‘पोंजी कंपनी’ पर छापा मारा, जमाकर्ताओं से 1,500 करोड़ रुपये ठगने का है आरोप
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 15 2024 10:33AM
केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में ‘हाईरिच ऑनलाइन ग्रुप’ के प्रवर्तकों के कई परिसर पर 11 जून को तलाशी शुरू की गई। धन शोधन का यह मामला केरल पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकियों के आधार पर ईडी ने दर्ज किया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने केरल स्थित एक कंपनी के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत विभिन्न राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने बताया कि इस कंपनी पर ‘पोंजी योजना’ के जरिए जमाकर्ताओं से 1,500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।
केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में ‘हाईरिच ऑनलाइन ग्रुप’ के प्रवर्तकों के कई परिसर पर 11 जून को तलाशी शुरू की गई। धन शोधन का यह मामला केरल पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकियों के आधार पर ईडी ने दर्ज किया है।
केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान कंपनी, उसके प्रवर्तकों और उनके परिवार के सदस्यों के विभिन्न बैंक खातों में जमा अपराध से अर्जित करीब 32 करोड़ रुपये की आय को ‘फ्रीज’ कर दिया गया तथा लगभग 70 लाख रुपये नकद, आभूषण और चार चार-पहिया वाहन जब्त किए गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़